अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में बारिश के चलते एक मकान की बाउंड्री गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि मलबे के नीचे दबने से दो बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घायल बच्चों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
ग्राम पसौडा के रविदास मंदिर के निकट मेहरबान पुत्र बाबर का मकान है। बताया गया है कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे उसकी साढ़े चार साल की बेटी आइशा दो बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान बरसात के चलते मेहरबान के मकान की छत की बाउंड्री की भरभरा कर गिर गई। हादसे में दीवार के नीचे दबकर आइशा की मौत हो गई, वहीं दोनों बच्चे घायल हो गए। दीवार गिरने से जहां बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई। घायल बच्चों को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद में छुट्टी दे दी गई। उधर हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। टीला मोड़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।