पॉलिसी करने व लोन दिलाने के नाम पर चला रहे थे ठगी का कारोबार
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पॉलिसी पर लोन दिलाने के नाम पर फर्जी क़ॉल सेंटर खोलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का साइबर सेल व कोतवाली पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत द्वारा 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 14 महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने उनसे 19 मोबाइल, 14 कॉर्डलैस फोन, 45 हजार लोगों का डाटा, बैंक पासबुक आदि कागजात बरामद किए गए है।
नगर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के मुताबिक 4 माह पहले मॉडल टाउन गाजियाबाद निवासी सागर नामक व्यक्ति से पॉलिसी पर लोन दिलाने के नाम पर 56 हजार रूपये ठग लिये थे। इसकी जांच के लिए साइबर सेल और नगक कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। जांच में एक फर्जी काल सेंटर का खुलासा हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि काल सेंटर से 14 महिलाएं और 14 पुरूष गिरफ्तार किए गए है। पकड़े गए आरोपी फर्जी आईडी पर सिम व बैंक अकाउन्ट खुलवाकर पॉलिसी धारकों को अपना नाम व पद बदल-बदलकर कॉल करके अपने फर्जी अकाउन्ट में पॉलिसी मैच्योर व पॉलिसी पर लोन कराने के नाम पर ठगी कर लेते थे और पैसे को सभी लोगों में बांट लेते है। ठगी करने के बाद कॉलिंग सिम को तोड़ कर फेंक देते है।
पकड़े गए आरोपियों में चन्द्रशेखर निवासी पंचशील कालोनी भौपुरा, भुवन सिंह निवासी कृष्णा एन्कलेव गाजियाबाद, दीपक निवासी फरीदाबाद, रंजन कुमार चौधरी निवासी डीएलएफ अंकुर बिहार, राहुल कुमार निवासी संगम बिहार लोनी, पारस तोमर निवासी होली चौक नोएडा, मनोज कुमार निवासी गिरी मार्केट लोनी, हेमन्त सिरोही निवासी सैदपुर बुलन्दशहर, विकास त्रिलोकपुरी दिल्ली, राकेश सै.- 41 नोएडा, चन्दन कुमार झा उम्र निवासी न्यू अशोक नगर न्यू दिल्ली, अविनाश निवासी करावल नगर दिल्ली, विवेक चौधरी न्यू अशोक नगर दिल्ली, जगवीर सिंह निवासी सै.- 56 नोएडा, अनूप निवासी करावल नगर दिल्ली व मो. उवेश खान निवासी नया बास नोएडा ग्राम शामिल है। इसके अलावा 14 महिलाएं गिरफ्तार की गई है। उनसे 19 मोबाइल फोन,14 टेलीफोन कोडलैस, 1160 डाटा पेपर शीट (जिनमें 46400 लोगो का डाटा), पासबुक, 22 चैक मय डाटा, कार बरामद की गई है।