Dainik Athah

रोक देंगे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का चिपियाना आरओबी का निर्माण

– लालकुआं- चिपियाना संपर्क मार्ग बहाल नही हुआ तो
– सर्व दलीय पंचायत में जुटे कई दलों के नेता, एनएचएआई डायरेक्टर पर लगाया मॉल व बिल्डर को लाभ पहुंचाने का आरोप

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लालकुआं- चिपियाना संपर्क मार्ग को लेकर मामला गहराता जा रहा है। रविवार को क्षेत्रीय लोगों ने सर्व दलीय पंचायत बुलाई। पंचायत में एलान किया गया कि यदि तीन दिन के भीतर संपर्क मार्ग का निर्माण शुरू नही हुआ तो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के चिपियाना आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का काम ठप कर दिया जायेगा।


आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी- आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सत्यपाल चौधरी ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुदित गर्ग पर मैट्रो माल और बिल्डर्स से सांठ गांठ करके मूल ले आउट प्लान को बदलने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि मैट्रो माल और बिल्डर को फायदा पहुचाने के लिये एक्सप्रेस वे के ले आउट को घूस लेकर बदला गया है। पूरे प्रकरण की जानकारी गाजियाबाद के एडीएम (सिटी) शैलेंद्र सिंह को दी गई। एडीएम ने एसडीएम से मौका मुआयना कराया, धरातल रिपोर्ट प्रशासन के पास है। इस बीच गौतम बुद्ध नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने भी प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात कर संपर्क मार्ग तत्काल बनाने के लिये कहा।


पंचायत में आजाद समाज पार्टी के कोर टीम सद्स्य रविन्द्र भाटी, भीम आर्मी- आजाद समाज पार्टी के मेरठ मंडल प्रभारी कपिल आजाद, जिलाध्यक्ष मुकेश गौतम, एएसपी यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अफजल अहमद सैफी, रालोद महानगर अध्यक्ष अरूण चौधरी भुल्लन, कांग्रेस नेता टिंकु, मनीष यादव, किसान यूनियन (भानू) के प्रवक्ता मनोज नागर, सुशील प्रधान, कामरेड एड रूपेश वर्मा, वीर सिंह नागर, रुप सिंह चौधरी, युवा नेता सुधीर डागर, प्रशान्त चौधरी, सर्व समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राकेश शर्मा सहित अनेक दलों के नेतागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *