मोदी मंत्रिमंंडल में बदलाव के बाद एक बार फिर से योगी मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलें लगाई जाने लगी है। कहा जा रहा है कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताकतवर समझे जाने वाले, लेकिन काम के मामले में फिसड्डी मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया है उसी प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कदम उठा सकते हैं। प्रदेश में अनेक ऐसे मंत्री है जिन्हें बाबा पिछले फेरबदल में भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहते थे। लेकिन केंद्र के नेताओं के साथ ही संघ उसमें आड़े आ गया था। लेकिन हर मामले में मोदी के नक्शे कदम पर चलने वाला बाबा क्या इतना साहस जुटा पायेंगे इसको लेकर राजनीतिक जानकार संदेह उत्पन्न कर रहे हैं। लेकिन कहते हैं कि बाबा तो बाबा है। जो ठान लेते हैं वह कर दिखाते हैं। इस बार वे भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। यदि फेरबदल होता है तो किस किस के पर कतरे जायेंगे इसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी तो यह भी मिल रही है कि कोई कुर्सी छिनने से बचाने के लिए तो कोई कुर्सी पाने के लिए नवाबों के शहर से लुटियन जोन जोन तक के चक्कर लगा रहे हैं। इतना ही नहीं संघ के दरबार से भी पैरवी करवाई जा रही है। अब यह तो समय ही बतायेगा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा अथवा नहीं। लेकिन जब तक चर्चा गर्म रहेगी तब तक दर्जनों लोगों की नींद हराम रहेगी। बताते हैं कि जिन मंत्रियों को पिछली बार बाबा बाहर का रास्ता नहीं दिखा सके थे यदि फेरबदल होता है तो इस बार उन्हें बाहर जाने से कोई रोक पायेगा इसमें संदेह है।