नहीं खुली अदालत सुनसान रही कचहरी
गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय व न्यायालय परिसर में कोरोना का खौफ साफ दिखा। अदालत बंद होने से कचहरी पूरी तरह सुनसान रही एक भी अधिवक्ता कचहरी नहीं पहुंचा। जिससे वकीलों के चेंबर में ताले लटके मिले। कोर्ट बंद होने की जानकारी ना मिलने पर बड़ी संख्या में बादकारी कचहरी पहुंचे लेकिन उन्हें बाहर से ही बैरंग वापस लौटना पड़ा। दरअसल एक अर्दली के कोरोना पॉजेटिव पाए जाने पर न्यायालय को एक दिन के लिए सेनीटाइज करने के कारण बंद रखना पड़ा। न्यायालय बंद होने से अधिवक्ताओं ने भी अपने चेंबर बंद रखें। एक लेखपाल के कोरोना पॉजेटिव पाए जाने के बाद कलेक्ट्रेट व तहसील को भी एक दिन के लिए बंद रखा गया। वादकारियों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के न्यायालय बंद होने से उनका समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है।