Dainik Athah

पार्क में पार्किंग बनाए जाने के विरोध में
बसपा का जोरदार प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में नगर निगम द्वारा 45 करोड़ की लागत से प्रस्तावित अंडर ग्राउंड पार्किंग के विरोध में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के नेताओं-कार्यकतार्ओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव के नेतृत्व में बसपा के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए संघर्ष का ऐलान किया। बसपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क हर वर्ग की आस्था का प्रतीक है। नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किंग का विरोध विभिन्न राजनीतिक दलों के नगर निगम पार्षदों ने भी शुरू कर दिया है।
बसपा नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हस्तक्षेप करने की मांग की। पूर्व विधायक सुरेश बंसल ने कहा कि अंबेडकर पार्क से हर वर्ग की आस्था जुड़ी है उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा बिना रायशुमारी के पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग की घोषणा निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि अंडर ग्राउंड पार्किंग कहीं दूसरी जगह उचित स्थान देखकर बनाई जाए ना कि अंबेडकर पार्क में। उन्होंने कहा कि शहर के अमन चैन को बनाए रखने के लिए नगर निगम को अपना फैसला वापस लेना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो महानगर की शांति व्यवस्था खराब हो सकती है।


इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रसाद प्रधान, प्रेमचंद भारती, कुलदीप कुमार ओके, मुख सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल मनोज जाटव, सोनवीर जाटव, सिंह राज जाटव, मेघानंद, राजेश गौतम, यशपाल, राजकुमार सेन, अनिल गौतम, पंकज कश्यप, बिट्टू जाटव, बुधराज, मुनव्वर चौधरी, नरेंद्र मोहित, सेंसर पाल चौधरी, स्वामी मोहन, राधेश्याम त्यागी, महेश जातव, ओमवीर सिंह, गुलाब सिंह जाटव, चरण सिंह जाटव, रामनिवास वर्मा, लोकेश कुमार, जयवीर सिंह, रमेश रमन, लोकेश गौतम, हरिदत्त पहलवान, अजय उर्फ काके, हेमचंद्र राव, विजय कुमार सेन, चंद्रप्रकाश कंडेरे, इंद्रजीत सहित सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर पार्किंग का विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *