Dainik Athah

धांधली के विरोध में सपा का 15 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

महंगाई, जिला पंचायत अध्यक्ष- ब्लाक प्रमुख चुनावों में
– सभी तहसील मुख्यालयों पर किया जायेगा प्रदर्शन, राष्टपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निदेर्शानुसार 15 जुलाई को ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या के विरोध में और जनसमस्याओं को लेकर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में बढ़ती मंहगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक तथा भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे संगठित अपराध को अविलंब बंद करने के अलावा किसानों को लाभकारी मूल्य देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रूपए का बकाया भुगतान करने, किसान विरोधी कृषि कानूनों की तत्काल वापसी, डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस, बीज, कीटनाशक दवाओं की मंहगाई पर रोक तथा ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की भी मांग की जाएगी।


समाजवादी पार्टी के ज्ञापन में महिलाओं के साथ अपराधों पर रोक लगे, कार्यकतार्ओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करना तत्काल बंद हो। बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली और हिंसा की जांच हो तथा दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, दलित वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बन्द हो, पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बंद करने की मांग भी होगी। इसके अतिरिक्त स्थानीय समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। तहसील मुख्यालयों पर होने वाले प्रदर्शन में विधान सभा संगठन के पदाधिकारी/कार्यकर्ता, ब्लाक संगठन, सेक्टर संगठन, बूथ संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सम्बन्धित ब्लाक के जिला संगठन/फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी अपने-अपने तहसीलों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देंगे। इस कार्यक्रम में शारीरिक दूरी और कोविड नियमों का पालन अवश्य करने की अपेक्षा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *