अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी डीजल पेट्रोल रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में बैलगाड़ी पर सवार हो केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर ज्ञापन देने पहुंचे।
सोमवार को प्रदेश भर में जहां कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवास पर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किए गए वही कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता जिला मुख्यालय बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान जिला मुख्यालय में अधिकारी देख कर चौक गए की बैलगाड़ी जिला मुख्यालय के अंदर तक लेकर कांग्रेसी नेता कैसे पहुंच गए। इस दौरान ज्ञापन देते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस घरेलू राशन और बिजली के दाम में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है उन्होंने कहा कि महंगाई पर रोक लगाने में मोदी सरकार विफल हो रही है।
ऐसे में रोजगार नहीं है, व्यापार नहीं है, नौकरी नहीं है, आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। स्कूलों में जमा करने के लिए अभिभावकों पर फीस के लिए पैसे नही हैं। महंगाई से प्रदेश के हर जिले, शहर, गांव में लोग परेशान हैं। जिसके पीछे केवल एक ही कारण है केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियां। प्रदर्शन करने वालों में वीर सिंह चौधरी, अरविंद शर्मा, विकास खारी, विजय गोयल, चेतन यादव, अशोक धनक, बलराज सिंह चावड़ा, सतनाम सिंह, अजय वर्मा, अशोक पहलवान, आशुतोष गुप्ता, प्रेमप्रकाश चीनी, अमित यादव कपिल यादव मोहम्मद जाकिर अली सैफी, मनीष सिंघल, शशि पांडे, दिनेश अग्रवाल, किशनवीर सिंह चौधरी, मोनू, अजय बढ़ाना, राजीव गुप्ता, विमल मेहता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।