अथाह संवाददाता गाजियाबाद। पुलिस- प्रशासन की अत्यधिक सतर्कता के चलते ही लोनी के साथ ही मुरादनगर ब्लाक में शांति पूर्ण रूप से चुनाव संपन्न हो गया। हालांकि हल्की फुल्की नौंक झौंक दोनों ही स्थानों पर हुई थी। शनिवार को संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव ने पुलिस व प्रशासन की नींद उड़ाई हुई थी। लोनी को लेकर अधिकारियों को सबसे अधिक चिंता थी। यहां पर एक तरफ भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर थे तो दूसरी तरफ अधिकांश भाजपा एवं पूर्व विधायक मदन भैया थे। यहां पर एक छोटी सी चिंगारी भी यानि छोटी सी गल्ती भी पुलिस- प्रशासन पर भारी पड़ सकती थी। यहीं कारण रहा कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के साथ ही एसएसपी/डीआईजी अमित पाठक भी यहां सुबह से लेकर मतदान समाप्त होने तक कैंप किये रहे। इसके साथ ही एसपी ग्रामीण लोनी ब्लाक पर ही डेरा डाले रहे। वे मतगणना समाप्त होने के बाद ही वहां से हटे। इतना ही नहीं लोनी ब्लाक को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था। पीएसी के साथ ही आधा दर्जन अन्य थानों की पुलिस भी लोनी में ही तैनात रहे। मतदान समाप्त होने के बाद डीएम- एसएसपी मुरादनगर पहुंच गये। वे परिणाम घोषित होने तक वहीं पर रहे। इससे पूर्व यहां पर एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह जमे रहे। यहां पर भी भारी पुलिस बल एवं कई थानों की पुलिस सीओ केएन पांडेय के नेतृत्व में तैनात की गई थी।