अथाह संवादाता
गाजियाबाद। भाजपा प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर घटित घटना के विरोध में वाल्मीकि समाज ने नवयुग मार्केट एग्जिट बाल्मीकि पार्क में धरना देकर विरोध प्रकट करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
धरने को संबोधित करते हुए पार्षद प्रदीप चौहान ने वाल्मीकि समाज की तरफ से रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि भाजपा प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि पर जानलेवा हमले से पूरा दलित समाज आहत हुआ है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला कांग्रेस पार्टी सहित विपक्ष द्वारा फंड कर किसान नेता राकेश टिकैत के इशारे पर पूर्व नियोजित योजना के तहत जानलेवा हमला किया गया है जिससे पूरे वाल्मीकि समाज का अपमान करने का प्रयास किया है।
निगम पार्षद यशपाल पहलवान ने कहा कि हमले के लिए राकेश टिकैत सार्वजनिक रूप से माफी मांगे तथा प्रदर्शनकारियों द्वारा बोले गए जाति सूचक शब्दों को वापस लेते हुए खेद व्यक्त करें। एवं क्षतिग्रस्त कोई गाड़ियों की क्षतिपूर्ति प्रदर्शनकारियों से कराई जाए। तथा राकेश टिकैत पर विधि अनुसार तुरंत कार्रवाई की जाए। इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक संत ने भी आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान नवीन गहलोत, सुरेंद्र गहलोत, विक्की गहलोत, मनोज काकड़ा, बंटी बाल्मीकि, सोनू पहलवान, राजन आर्य, मोंटू चंदेल, शेखर, सजीत, सिद्धार्थ, सनी बाल्मीकि, रवि हिंदुस्तानी, रॉकी, सूरज, रोहित, धर्मेंद्र टांडा, राजा चारण बाल्मीकि, सचिन वाल्मीकि, सौरभ, लीलू जाट, मोनू त्यागी, रामकुमार सनी, संजीव वाल्मीकि, अनिल त्यागी, नीरज बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में लोग धरने पर मौजूद रहे।