सरकार जिद छोड़ काले कृषि कानूनों को वापिस ले – जयंत चौधरी
अथाह ब्यूरो
नयी दिल्ली। किसान आंदोलन के छह महीने बीतने पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि किसानों के खिलाफ बने तीनों कानून को वापस लेकर किसानों को वापस अपने गांव लौटने दिया जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि आंदोलन की वजह से अर्थवयवस्था पर एक नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा मामले को न सुलझाना तथा किसानों के साथ वार्ता पूर्ण रूप से बंद कर देने से किसान बिरादरी पूरी तरह आहत है, जो देश की शान और रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों ने कोरोना लोकडाउन में देश की जनता का पेट भरा और अर्थव्यवस्था को अपने कंधे पर थामे रखा, आज वही किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं।
जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री के किसानों से एक फोन कॉल दूर वाले बयान को याद दिलाते हुए कहा कि जब उन्होंने ऐसी सकारत्मक बात कही तो लगा कि समाधान किया जा सकता है। लेकिन सरकार के नुमाइंदे और मंत्रियों ने किसानों के साथ संवाद को स्थगित कर दिया और ये सब देखते हुए भारत की जनता बहुत दु:खी है। अंत में उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए किसानों के खिलाफ बने तीनों कानून को वापस लिया जाए ताकि किसान अपने गांव लौटकर फिर से देश को मजबूत कर सकें।