Dainik Athah

एनडीआरएफ में उत्साह के साथ मनायाअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

योगमय हुआ एनडीआरएफ

गाजियाबाद। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं एनडीआरएफ बटालियन में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी सभी पदाधिकारी तथा जवानों द्वारा एक साथ योगाभ्यास किया गया I

योग दिवस के अवसर पर बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि एनडीआरएफ में योग एक नियमित दिनचर्या का भाग है, परंतु अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बटालियन मुख्यालय के साथ साथ उत्तराखंड ऑपरेशनल एरिया में 8वीं बटालियन एनडीआरएफ की 5 टीम के तैनाती स्थलों पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा और तपोवन में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इसके साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर 8वीं एनडीआरएफ के दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में स्थित सभी रीजनल रेस्पॉन्स सेंटर्स में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि योग एवं प्राणायाम से हमारा शरीर निरोगी तथा तंदुरुस्त रहता है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है I उन्होंने बताया कि विभिन्न आपदाओं में तथा कोरोनावायरस जैसी महामारी में लगातार कार्य करना जवानों का साहस और कौशल योग का ही नतीजा है, जो विपरीत परिस्थितियों से जूझने में बल प्रदान करता है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *