Dainik Athah

24 घंटे में 155 कोरोना पॉजिटिव ,824 सक्रिय केस

अथाह संवादाता
गाजियाबाद।
कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गाजियाबाद में बीते 24 घंटे के दरमियान 155 पॉजिटिव केस सामने आए। हालांकि 23 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि वर्तमान में 824 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक कुल 28088 संक्रमित पाए गए जिसमें 27264 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। दूसरी लहर में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुएकेंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाया हैं। वही 30 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज बंद रखने के भी निर्देश दिए गए साथ ही मास्क लगाने और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *