72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट या मेडिकल सर्टिफिकेट आवश्यक
अरविंद सारस्वत
सालासर धाम (राजस्थान)। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सालासर बालाजी के दर्शनों के नियम कड़े कर दिये गये हैं। अब दर्शन को आने वालों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट साथ में लानी होगी। इसके साथ ही दर्शनों की बुकिंग आॅन लाइन करवानी होगी।
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन चुरू एवं सालासर मंदिर प्रबंध कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सालासर बालाजी के दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (आरटीपीसीआर) या मेडिकल रिपोर्ट सर्टिफिकेट साथ लाना होगा। इसके साथ ही दर्शनों के लिए आॅन लाइन बुकिंग कराना होगा। मंदिर प्रबंध समिति ने सभी यात्रियों से अपील की कि कोविड 19 की केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। यह आदेश शुक्रवार नौ अप्रैल से अगले आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।
मंदिर समिति ने यह भी कहा कि आॅन लाइन बुकिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर से सालासर टोकन डाउन लोड करें। बता दें कि सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं। नियम सख्त करने के बाद दर्शन को आने वालों की संख्या में भी कमी आयेगी।