अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने के साथ ही आज रात से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आज पुलिस अधिकारियों व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर जिला गाजियाबाद में आज रात से रात्रि कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है। यह कर्फ्यू प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से प्रात: 5:00 बजे तक प्रभावी होगा। पहले चरण में यह व्यवस्था 17 अप्रैल तक लागू की गई है। बता दं कि जिलाधिकारी ने 17 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने की घोषणा कुछ समय पूर्व ही की थी।