मांग पहले नौकरी व मकान दिया जाये
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मुरादनगर शमशान घाट का लिंटर गिरने से 24 लोगों के मारे जाने के बाद पीड़ितों को सहायता राशि के चेक देने गये केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से पीड़ितों ने चेक लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले मकान एवं नौकरी दो। हालांकि विधायक अजीत पाल त्यागी एवं मंत्री द्वारा समझाने पर उन्होंने चेक लिए। लेकिन कैश करवाने से इनकार कर दिया।
बता दें कि पीड़ितों को सहायता राशि के चेक वितरित करने के लिए कें्रद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, विधायक अजीत पाल त्यागी, डीएम अजय शंकर पांडेय मुरादनगर पहुंचे। यहां कई लोगों ने यह कहते हुए चेक लेने से इनकार कर दिया कि पहले नौकरी एवं मकान देने के लिए कहा। इस पर काफी समय हंगामा हुआ। बाद में विधायक अजीत पाल त्यागी ने लोगों को समझाया एवं आश्वासन दिया तब जाकर उन्होंने चेक लिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे चेक तब कैश करवायेंगे जब उन्हें नौकरी एवं मकान मिलेगा।