एक घंटे ठप रही Gmail, यूट्यूब समेत Google की सभी सेवाएं
अथाह ब्यूरो, नई दिल्ली।
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google का नेटवर्क डाउन हो गया। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज ने भी काम नहीं किया। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक आज 14 दिसंबर 2020 को Gmail शाम 04: 50 बजे ठप हो गया। इसके बाद काफी देर तक यूट्यूब भी ठप रहा। वहीं कई यूजर्स ने Google ड्राइव के भी ठप होने की शिकायत की है। जीमेल ठप होने के बाद यूजर्स को 500 का एरर मैसेज मिला है।
गूगल की सभी सेवाएं करीब एक घंटे ठप रहने के बाद 06:05 बजे बहाल हुई । इसके बाद जीमेल में लॉगिन हुआ। गूगल ड्राइव के साथ डॉक्स भी काम करने लगे।
डाउनडिटेक्टर पर गूगल की सर्विसेज में दिक्कत आने के बाद 80 फीसदी लोगों ने लॉगिन की शिकायत की हैं, वहीं 5 फीसदी लोगों ने ई-मेल ना मिलने की शिकायत की है।
कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग-आउट होने की शिकायत की है, हालांकि यूट्यूब की सेवा भी1 घण्टे बाद चालू हो गई।
Great News about Google, if google can be down then it shows everything is possible foodiedil.com@gmail.com
Great News about Google, if google can be down then it shows everything is possible http://www.foodiedil.com