गैर हाजिर अधिकारियों के खिलाफ दर्ज होगी रिपोर्ट
अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। (राज्य विधान परिषद) MLC Election के लिए आयोजित प्रशिक्षण से 70 अधिकारी गैर हाजिर रहे। इन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जिला निवार्चन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दिये हैं।
सोमवार को इंग्राहम इंटर कॉलेज गाजियाबाद में राज्य विधान परिषद( MLC Election ) के Election के लिए प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दो बजे से सांय चार बजे तक दो पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें प्रथम पाली के प्रशिक्षण में 17 पीठासीन अधिकारी, पांच प्रथम मतदान अधिकारी, एक द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तीन तृतीय मतदान अधिकारी तथा द्वितीय पाली के प्रशिक्षण में 24 पीठासीन अधिकारी, 15 प्रथम मतदान अधिकारी, तीन द्वितीय मतदान अधिकारी एवं दो तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने गैर हाजिर सभी मतदान अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने इसके साथ ही निर्देश के साथ ही चेतावनी दी कि गैर हाजिर सभी कर्मी मंगलवार को स्वयं अपने स्पष्टीकरण के साथ प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण के समक्ष उपस्थित हो अन्यथा एफआईआर के साथ ही विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।