देहात से लेकर नगरपालिका तक सांसद अतुल गर्ग और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दी 5 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
गनौली से घिटोरा मार्ग होते हुए खड़खड़ी नवनिर्माण मार्ग से आधा दर्जन गांवों को पहुंचेगा लाभ
बहुप्रतीक्षित श्मशान घाट का हुआ शुभारंभ, लोगों ने दिया विधायक को धन्यवाद, कहा वर्षों की मांग हुई पूरी
अथाह संवाददाता
लोनी। रविवार को लोनी विधानसभा क्षेत्र को पांच करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली। सांसद अतुल गर्ग और स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गनौली से घिटोरा मार्ग होते हुए खड़खड़ी तक नवनिर्माण कार्य, ग्राम शकलपुरा में मार्गों के निर्माण, नगरपालिका के खुशहाल पार्क- नंदा कॉलोनी में गली निर्माण कार्य एवं बहुप्रतीक्षित गढ़ी कट्टैया शमशान घाट के निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्य का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय नागरिकों ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी के साथ सांसद अतुल गर्ग, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष चौ चैनपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख कोमल गुर्जर का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में स्थानीय सभासद जयवीर बंसल, अनूप भड़ाना, कुलवीर चौहान, सभासद दल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज, सभासदगण, मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान, राहुल शयाम सुंदर, अश्विनी कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, संतोष मिश्रा, जिला मंत्री आकाश गौतम, सुदेश भारद्वाज, नितिन मावी व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने जन चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

इस मौके पर सांसद अतुल गर्ग ने कहा लोनी को अपराध के कारण जाना जाता था। आज लोनी से अपराध खत्म हुआ है, लोनी विकास से कोसों दूर था लेकिन 2017 के बाद अपराध यहां खत्म हुआ है और स्थानीय विधायक के नेतृत्व में विकास के सकारात्मक दृश्य लोनी में देखने को मिल रहे है। शेष कार्यों को भी हम दोनों मिलकर पूरा करेंगें।
इस मौक पर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा 2017 में जब हम विधायक बने थे, तब लोनी में विकास के नाम पर शून्य था अपराध चरम पर था। आज बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल आपूर्ति और सीवरेज सिस्टम जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। आजका विकास कार्य बदलाव का सूचक है कि लाखों की आबादी में एक शमशान घाट के लिए लोगों को कई किलोमीटर चल कर यमुना नदी पर जाना पड़ता था। आजादी से हो रही मांग आज फलीभूत हुई है, अथक प्रयासों से और विकास के साफ नीयत से। जल्द दिल्ली- सहारनपुर रोड़ का शानदार निर्माण होने जा रहा है। बेहटा हाजीपुर नहर पर मार्ग निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। जल्द बेहटा बंद फाटक पर भी हम कार्य शुरू करने जा रहे है। हमारा लक्ष्य लोनी का सर्वांगीण विकास है और यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी। जिलाध्यक्ष चो चैनपाल सिंह ने कहा भाजपा राज में लोनी में विकास हुआ है। आज लोनी हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने जा रहा है।
बाक्स
शनिवार को किया 26 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का शिलान्यास
इससे पूर्व शनिवार को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने फर्रूकनगर में शिव मंदिर पीपल के पेड़ के पास रविंद्र त्यागी के ट्यूबवैल तक नाली एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगोंं ने पुष्प वर्षा कर विधायक नंद किशोर गुर्जर का स्वागत किया।

