Dainik Athah

… आखिर किस मुद्दे पर भड़क गई जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी

जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने की समन्वय बैठक

लोनी में डंपिंग ग्राउंड को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

आरडीसी के गौड़ मॉल रोड को प्रभारी मंत्री ने खुलवाया

आरडीसी में जाम का मुद्दा उठाया विधायक अजीत पाल त्यागी, महापौर और महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने जब जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक, नगर निगम, जीडीए और पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की तो उसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी प्रशासनिक अधिकारियों पर भड़क गई। वहीं, शाम के समय प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में गौर मॉल रोड लगाये गये बेरिकेड हटाये गये।
शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने मुद्दा उठाया कि लोनी में पहले सरकारी जमीन पर एक पीर का निर्माण हुआ। अब वहां पर मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। इस मामले में जब जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कोर्ट जाइये। उनकी बात का समर्थन विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी किया। इसी दौरान जब जिलाधिकारी ने कुछ कहा तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और ममता त्यागी ने जब जोर से बोलना शुरू किया तो डीएम खफा नजर आये।
इसके साथ ही लोनी के मीरपुर हिंदू में नगर निगम द्वारा डंपिंग ग्राउंड बनाने का विधायक नंद किशोर गुर्जर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लोगों में नाराजगी है। इसके साथ ही कहा गया कि कूड़े के वाहन आने- जाने के दौरान लोनी में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। बैठक में किसी अन्य रास्ते का उपयोग करने को भी कहा गया।

आरडीसी में जाम की समस्या उठी जोरशोर से

बैठक में आरडीसी राजनगर में जाम की समस्या भी उठाई गई। विधायक अजीत पाल त्यागी एवं महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने इस मुद्दे को उठाया। जिसका महापौर सुनीता दयाल ने भी समर्थन किया। अजीत पाल त्यागी ने कहा कि उनकी विधानसभा का यह प्रमुख स्थान है और चारों तरफ जाम की स्थिति रहती है। इसी दौरान मयंक गोयल ने कहा कि गौर मॉल रोड पर पर वाहनों का जाना बंद कर दिया गया और सड़क ऊंची हो गई। इस कारण भी जाम लगता है। इसके बाद असीम अरूण ने मौके पर जाकर देखा और रास्ते को खुलवाने के निर्देश जीडीए उपाध्यक्ष को दिये। उन्होंने बेरिकेड भी यहां से हटवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *