पूर्व सांसद केसी त्यागी की पुस्तक
प्रगति मैदान में आयोजित होगा लोकार्पण कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी करेंगे अध्यक्षता
अथाह ब्यूरो
नयी दिल्ली। लोकसभा एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद, जनता दल यू के मुख्य सलाहकार केसी त्यागी द्वारा लिखित पुस्तक ‘संकट की खेती’ का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को करेंगे।
देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं लेखक केसी त्यागी ने पहली पुस्तक खेती पर लिखी है। इसका लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को दोपहर 12.30 बजे प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले के दौरान थीम पैवेलियन हॉल नंबर 6 में होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा राष्टÑीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे। इस लोकार्पण समारोह में देशभर से अनेक विभूतियां भी शामिल होगी।
बता दें कि केसी त्यागी राजनीतिक होने के साथ ही लेखक भी है। उनके विभिन्न मुद्दों पर लेख देश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं। खेती और किसान उनका प्रिय विषय है। उन्होंने अपनी पहली पुस्तक भी इसी विषय पर लिखी है।

