इस वर्ष में हुई पहली नीलामी, शास्त्रीनगर योजना में हाकी स्टेडियम के लिए लगी सबसे अधिक बोली
मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में रिक्त पड़े ग्रुप हाउसिंग के सर्वाधिक आठ भूखंड बिके नीलामी में
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को हिन्दी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में विभिन्न योजनाओं के रिक्त आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्डों की नीलामी आयोजित की गई। जीडीए उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल के निर्देशन में आयोजित की गई नीलामी में बोलीदाताओं ने उत्साह के साथ भूखंडों की बोली लगाई। नीलामी के माध्यम से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को 194 करोड़ रुपए की आय होने का अनुमान है। इस वर्ष की पहली ही नीलामी से प्राधिकरण को अच्छा रेस्पांस मिला है। जीडीए को अपेक्षा से कहीं अधिक राजस्व प्राप्त होगा।
मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में पाकेट ए में रिक्त पड़े ग्रुप हाउसिंग के आठ भूखंडों की नीलामी हुई। प्राधिकरण का जोर भी सबसे अधिक मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में रिक्त पड़े भूखंड/ फ्लैटों की बिक्री पर है। गुरुवार को लोहियानगर स्थित हिन्दी भवन के सभागार में हुई नीलामी में बोलीदाताओं ने खुले दिल से बोली लगाई। एक-एक भूखंड पर कई-कई बोलीदाता दिखाई पड़े।
जीडीए की ओर से बोली लगाने के लिए नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने बोलीदाताओं को योजना में रिक्त पड़े भूखंडों की खासियत भी विस्तार से बताई जिसके कारण उन भूखंडों की बोली अच्छी लगी। मधुबन-बापूधाम के पाकेट ए में ग्रुप हाउसिंग के 2382.30 स्क्वायर मीटर वाले तीन भूखंडों का रिजर्व प्राइज 52500 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर था। ये तीनों ही भूखंड अपने निर्धारित मूल्य से कहीं अधिक क्रमश: 66500, 67100, 67300, प्रति स्क्वायर मीटर की दर से 47.86 करोड़ में बिके। इसी योजना में ग्रुप हाउसिंग का 8875 वर्ग मीटर के भूखंड का रिजर्व प्राइज 52500 रुपए प्रति वर्गमीटर था जिसे नीलामी में बोलीदाता ने 53200 रुपए प्रतिवर्ग मीटर की बोली लगाकर 47.21 करोड़ में व 8355 वर्ग मीटर के भूखंड को रिजर्व प्राइज 52500 रुपए से बढ़ाकर 53000 रुपए प्रतिवर्ग मीटर की बोली लगाकर 44.24 करोड़ में जीडीए से खरीद लिया गया।
इसी आवासीय योजना के 1353 वर्गमीटर के कन्वीनियंट शापिंग भूखंड की नीलाम भी रिजर्व प्राइज से तीन सौ रुपए अधिक की बोली पर 71.43 लाख में, 1365 वर्गमीटर का व्यवसायिक भूखंड रिजर्व प्राइज 70000 रुपए प्रतिवर्ग मीटर की बोली से 79000 प्रतिवर्ग मीटर की अधिकतम बोली पर 10.78 करोड़ पर बेचा गया। वहीं 3190 वर्गमीटर का मिक्स लैंड यूज भूखंड रिजर्व प्राइज बोली से 23 सौ रुपए अधिक की बोली पर 23.06 करोड़ रुपए में बिका। कुल मिलाकर बोली में मधुबन-बापूधाम योजना में 8 भूखंड लगभग 173.86 करोड़ रुपए में बिके हैं।
इनके अलावा इन्दिरापुरम विस्तार योजना के बी ब्लॉक में 260 वर्गमीटर का व्यवसायिक भूखंड 11 करोड़ 50 लाख रुपए में, 135 वर्गमीटर का व्यवसायिक भूखंड 23 करोड़ 33 लाख 55 हजार रुपए में नीलाम हुआ। शास्त्रीनगर योजना में हाकी स्टेडियम की नीलाम भी रिजर्व प्राइज 399300 से बढ़कर 899000 तक पहुंची।
