भाजपा की नजर अब एसआईआर के दूसरे चरण पर
संगठन पदाधिकारियों- जन प्रतिनिधियों संग हुई मैराथन बैठक
बैठक में सीएम योगी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी एवं संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी रहे शामिल
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। एसआईआर में उत्तर प्रदेश में करीब पौने तीन करोड़ वोट कटने से भाजपा नेतृत्व असहज है। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि प्रदेश में एसआईआर से उसे ही अधिक नुकसान हुआ है। यहीं कारण है कि मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने जन प्रतिनिधियों एवं संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मेराथन बैठक की। बैठक में सभी को निर्देश दिये गये कि फार्म 6 को भरने पर विशेष ध्यान दें।
एसआईआर के प्रदेश के आंकड़े जारी होने के बाद मंगलवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में धर्मपाल सिंह ने बैठक के विषय की जानकारी दी। बैठक में करीब 670 सांसद, विधायक, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही मंडलों के एसआईआर प्रमुख शामिल थे।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईआर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को निर्देश दिये कि अब दूसरे चरण में सभी को पूरा ध्यान फार्म 6 भरवाने पर देना है। उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी वोट छूटने न पाये। इस दौरान खासकर युवा मतदाताओं पर फोकस करना है। इसके साथ ही जिन लोगों के नाम कटे हैं और वे जुड़वा नहीं पाये ऐसे लोगों से फार्म भरवाये जाये।
सीएम योगी ने कहा कि यदि हम फार्म 6 भरवा पाते हैं तो 2027 में चुनाव जीतने में आसानी रहेगी और हमारे वोट जो कटे हैं उनकी भरपाई हो सकेगी। उन्होंने सभी से कहा कि सभी कामकाज छोड़कर पूरा ध्यान एसआईआर पर लगायें।
बाक्स
बैठकें की गई स्थगित
भाजपा सूत्रों के अनुसार एसआईआर प्रक्रिया के लिए उन बैठकों को स्थगित करने के निर्देश दिये गये जिनमें सांसद और विधायक शामिल होते हैं, इनमें खासकर समितियों की बैठकें। सभी से कहा गया कि बैठकों से अधिक आवश्यक एसआईआर का काम है। एसआईआर में कौन कौन सक्रिय है और कौन कौन निष्क्रिय इसकी भी समय समय पर समीक्षा की जायेगी।
बाक्स
प्रदेश अध्यक्ष- संगठन मंत्री का भी पूरा जोर एसआईआर पर
सूत्रों के अनुसार वर्चुअल बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भी सभी को निर्देश दिये कि वे एसआईआर पर ध्यान दें। इसके साथ ही दोनों ने कहा कि इस दौरान वे देखें कि जिनके वोट कटने चाहिये थे और कटे नहीं ऐसे लोगों के वोट कटवाने की कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि जहां पर ठीक से काम हो जायेगा वहां पर भाजपा प्रत्याशियों को कम मेहनत करनी पड़ेगी। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 50 मिनिट एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री करीब 15- 15 मिनिट बोले।
