उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मकर संक्रांतिके बाद बड़ा फेरबदल!
सीएम योगी ने दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी, अमित शाह भाजपा अध्यक्ष नड्डा, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से की मुलाकात

अशोक ओझा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृÞहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की। इन मुलाकातों में उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में पटकथा लिखी गई। मकर संक्रांति के बाद उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की संभावना है।

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर में दिल्ली पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 1 घंटे लंबी मुलाकात की। इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल, जातीय समीकरण युवा नेताओं को मौका देने और जिन मंत्रियों का ट्रेक रिकॉर्ड ठीक नहीं है उनको बदलने पर विस्तार से चर्चा की। सूत्रों के अनुसार इसके साथ ही संगठन से कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में और मंत्रिमंडल से कुछ नेताओं को संगठन में भेजने पर भी चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार सीएम योगी ने पिछले दिनों हुई कोरकमेटी की बैठक का विस्तृत ब्यौरा भी प्रधानमंत्री को दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्Þडा एवं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से भी मुलाकात की। इनसे भी अलग-अलग मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार योगी ने अमित शाह के साथ बैठकर मंत्रिमंडल में फेरबदल का रोडमैप तैयार किया। सूत्र बताते हैं कि इन नेताओं से बातचीत के बाद मंत्रिमंडल के फेरबदल को लेकर जल्द ही योगी आदित्यनाथ को फेरबदल का पूरा रोडमैप भेजा जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मकर संक्रांति से पहले एक बार फिर केंद्रीय नेतृत्व के साथ सीएम योगी की एक ओर बैठक हो सकती है।
सूत्रों को दावा है कि मंत्रिमंडल फेरबदल में उन जातियों के विधायकों को अवसर मिल सकता है जिन जातियों का मंत्रिमंडल में अब तक प्रतिनिधित्व नहीं है। इसके साथ ही कुछ विवादित मंत्रियों एवं जिन मंत्रियों का प्रदर्शन ठीक नहीं है ऐसे मंत्रियों की मंत्रिमंडल से विदाई हो सकती है। जिन जातियों के मंत्रियों को हटाया जाएगा उनके स्थान पर उन्हीं जातियों के अन्य नेताओं को सरकार में स्थान मिल सकता है। भाजपा सूत्रों का दावा है कि केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी से भी बात करेगा और उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर उत्तर प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई है।

