आईपीएल में शाहरूख खान की टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर विरोध तेज
देशभर के लोग शाहरूख खान की टीम का करें विरोध और बहिष्कार: गुर्जर
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। आईपीएल में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की टीम द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी मतफिजुल रहमान को नीलामी में खरीदे जाने और भारत में खेलने की इच्छा जताए जाने के बाद सियासी विवाद तेज हो गया है। अब इस मामले में लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर भी कूद गये हैं। उन्होंने शाहरूख खान की टीम का बहिष्कार करने की अपील करने के साथ ही कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये।
बता दें भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम, भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती, साध्वी प्राची ने शाहरूख खान की कोलकाता टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खिलाना गलत बताया था। सोम ने तो विरोध करने की धमकी भी दी है। अब लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मुद्दे पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खिलाने पर कहा कि यह फैसला बेहद दुखद है और इससे देशभर में आक्रोश है।
नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के आरोपों के बीच किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारत में खेलने का मौका देना गलत है। उन्होंने शाहरुख खान और उनकी टीम के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारत की जमीन पर खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। गुर्जर ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान भारत की जनता का पैसा ऐसे खिलाड़ी पर खर्च कर रहे हैं, जिसके देश में महिलाओं व हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की घटनाएं सामने आती रही हैं।
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि यदि संबंधित खिलाड़ी को भारत में खेलने दिया गया, तो देशभर में विरोध होगा। उन्होंने शाहरुख खान की टीम के बहिष्कार की अपील करते हुए सभी वर्गों से विरोध दर्ज कराने की अपील की।
