Dainik Athah

डिजिटल पावर से ‘मोस्ट पावरफुल’ बनेगा उत्तराखंड


देहरादून में पहली बार आयोजित हुआ “उत्तराखण्ड क्रिएटर्स मीट 2025 एवं महिला उद्यमी सम्मान समारोह”

देहरादून।
उत्तराखंड की विकास यात्रा में डिजिटल ऊर्जा का नया अध्याय जुड़ गया है। सी2सी – कमिटेड टू कॉमनर (केदार बियॉन्ड क्रिएशन प्रा. लि. की इकाई) के तत्वावधान में 8 दिसंबर को देहरादून में पहली बार आयोजित “उत्तराखण्ड क्रिएटर्स मीट 2025 एवं महिला उद्यमी सम्मान समारोह” ने राज्य में डिजिटल क्रांति की नई शुरुआत कर दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को नई दिशा, ऊर्जा और उद्देश्य प्रदान किया। सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स, इंफ्लुएंसर्स और डिजिटल उद्यमियों की मौजूदगी ने इसे युवाओं की शक्ति और रचनात्मकता का केंद्र बना दिया।


महिला उद्यमिता को बढ़ावा, पाँच महिलाओं को मिला सम्मान

समारोह का मुख्य आकर्षण राज्य की प्रतिभाशाली महिला उद्यमियों को दिया गया Women Entrepreneur Award रहा।
ज्योति डबराल, नलिनी गुसाईं, गायत्री, कंचन जडली, शशि बहुगुणा रतूड़ी और स्वाति सिंह को नवाचार, उद्यमिता और सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब गांव-गांव तक महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़ेगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहा है।”


डिजिटल सेतु बना जनता और सरकार के बीच नया माध्यम

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया ने सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता बढ़ाई है। पर्यटन, संस्कृति, जैव विविधता और स्थानीय उत्पादों के प्रचार में डिजिटल क्रिएटर्स निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत जागर गायक प्रीतम भरतवाण के संगीत प्रदर्शन से हुई, जिन्होंने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को डिजिटल मंच से जोड़ने का संदेश दिया।
मुख्य सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम और डीजी सूचना बंशीधर तिवारी की उपस्थिति ने इस पहल को सरकारी सहयोग का मजबूत आधार प्रदान किया।


क्रिएटर्स इकोसिस्टम—नए उत्तराखंड का विकास इंजन

C2C Leadership और Kedar Beyond Creations द्वारा प्रस्तुत डिजिटल विज़न उत्तराखंड को 2047 तक ‘श्रेष्ठ भारत’ का मजबूत स्तंभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
यह इकोसिस्टम न केवल रोजगार पैदा करेगा, बल्कि भाषा, संस्कृति, परंपराओं और लोक कला को भी सुरक्षित और विश्व-पटल पर स्थापित करेगा।
प्रीतम भरतवाण जैसे लोक कलाकारों का डिजिटल दुनिया में सक्रिय होना इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *