रोज पलट रहे वाहन, बढ़ी रही दुर्घटना
10 से हापुड़ रोड फाटक की तरफ नहीं जा पायेंगे भारी वाहन, लगेंगे बेरिकेड
शुक्रवार को एसडीएम करेंगे समीक्षा, ठेकेदार कंपनी को लगाई लताड़
पुलिस चौकी जल्द शिफ्ट करने के निर्देश, सर्विस रोड न बनाने पर जताई नाराजगी

अथाह संवाददाता
मोदीनगर। हापुड़ रोड रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण मोदीनगर शहरवासियों के लिए कष्ट दायक साबित हो रहा है। आये दिन जाम, उड़ती धूल, पलटते वाहन और चोटिल होते लोग अब यहीं कुछ रह गया है। लगातार बढ़ती परेशानी और मोदीनगर शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति प्रभावित होने के बाद अब जाकर पुलिस- प्रशासन की नींद खुली तो निर्माण करने वाली ठेकेदार कंपनी के कर्ताधर्ताओं को बुलाकर एसडीएम मोदीनगर ने फटकार लगाई। इसके साथ ही यह तय किया गया है कि हापुड़ रेलवे फाटक की तरफ दस दिसंबर से कोई भारी वाहन नहीं जायेगा। इसके लिए बेरिकेड लगाने का काम भी निर्धारित समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिये गये।
बता दें कि करीब एक माह पूर्व एसडीएम अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया था कि मोदीपोन पुलिस चौकी को 15 दिन में शिफ्ट किया जायेगा तथा भारी वाहनों को फाटक की तरफ जाने से रोकने के लिए बेरिकेड लगाये जायेंगे। इसके साथ ही ठेकेदार सर्विस रोड भी बनायेगा। बावजूद इसके ठेकेदार कंपनी ने पुलिस- प्रशासन के आदेशों को हवा में उड़ा दिया और किसी भी मुद्दे पर काम नहीं किया।
24 घंटे लगा रहता है हापुड़ फाटक पर जाम
स्थिति यह है कि मोदीनगर में हापुड़ फाटक पर हर समय जाम की स्थिति रहती है। दिन हो या रात फाटक को पार करने में आधा घंटा से एक घंटे का समय लगता है।
आये दिन पलटते हैं वाहन, टूटती है पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन
ठेकेदार कंपनी की लापरवाही से आये दिन फाटक के पास वाहन पलटते हैं और साथ ही लोग चोटिल होते हैं। इसके साथ ही अब तक तीन बार पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन फट चुकी है।
बुधवार को एसीपी मोदीनगर अमित सक्सैना एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण करने के बाद निर्देश दिये गये हैं कि 10 दिसंबर से हापुड़ फाटक से कोई भारी वाहन नहीं जायेगा। इसके लिए दोनों तरफ बेरिकेड लगाये जायेंगे। ठेकेदार से कहा गया कि बेरिकेड लगाने का काम निर्धारित समय से पहले कर लिया जाये। इसके साथ ही पुलिस चौकी शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये हैं जिससे सर्विस रोड बनाने का काम किया जा सके। शुक्रवार को सभी विभागों की बैठक में समीक्षा की जायेगी। यदि ठेकेदार निर्देशों का उल्लंघन करता है तो कड़ी कार्यवाही होगी।

