Dainik Athah

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण मोदी की प्रेरणा और योगी के जुनून से पूर्ण हुआ: प्रसन्न सागर महाराज



अथाह संवाददाता
मुरादनगर (गाजियाबाद)। जैन मुनि अंतर्मना प्रसन्न सागर महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पे्ररणा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जुनून से ही पूर्ण हो सका है। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी को साधुवाद दिया। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर को अकल्पनीय- अविश्वसनीय और अविस्मरणीय बताया।

  • मोदी ने गुरूजी से आशीर्वाद लिया तो प्रधानमंत्री बनें, अब योगी जी आशीर्वाद ले रहे हैं
    प्रसन्न सागर महाराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे उस समय गुरूदेव से उन्होंने आशीर्वाद लिया और प्रधानमंत्री बनें, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रसाद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने काशी, मथुरा के बाद अयोध्या की चर्चा करते हुए कहा कि यह काम योगी जैसा संत ही करवा सकता है। उन्होंने कहा योगी जी ने जो काम किये हैं उन्हें कोई मिटा नहीं सकता।
  • मथुरा का काम गर्भ में डिलीवरी कभी भी
    प्रसन्न सागर महाराज ने कहा कि मथुरा का काम गर्भ में है और डिलीवरी कभी भी हो सकती है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भारतीय संस्कृति जीवन दायिनी है, यह संस्कारों की संस्कृति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *