कथा रघुनाथ की’ प्रदर्शिनी में उमड़ी भीड़
प्रदर्शिनी में राम कथा का चित्रों के माध्यम से वर्णन
अथाह संवाददाता, अयोध्या। UP News दिव्य दीपोत्सव २०२० के महा आयोजन में अयोध्या के राजकीय तुलसी उद्यान में सूचना एवम् जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से ‘तुलसी कथा रघुनाथ की’ प्रदर्शनी लगाई गई है ।
प्रदर्शिनी में भगवान राम की समस्त लीलाओं का चित्रों के माध्यम से वर्णन किया गया है । जिसे देखने के लिए पंडाल पर प्रतिदिन हजारों लोग उमड़ रहे हैं।
प्रदेश के कलाकारों द्वारा बनाई गईं उम्दा चित्रकला प्रदर्शनी में राजसूय यज्ञ, राम जन्मोत्सव, राम विवाह, राम वन गमन, केवट प्रसंग, भरत द्वारा पदुका ग्रहण करना, सीताहरण, शबरी प्रसंग, लंका दहन , संजीवनी बूटी, रावण वध, राम राज्याभिषेक प्रसंग आदि के चित्र हृदय स्पर्शी हैं, जो पंडाल में आने वाले दर्शनार्थियों को त्रेतायुग में लेकर जाते हैं ।
तुलसी उद्यान में एक ओर जहां राम कथा सचित्र वर्णन है । वहीं बड़ी एल ई डी टीवी के माध्यम से रामायण का निरंतर प्रसारण हो रहा है। ये प्रदर्शिनी 11 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर तक चलेगी।
UP News ————- UP News