गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने की सभी अनुभागीय अधिकारियों के साथ बैठक
ओएसडी प्रथम को दिए निर्देश फील्ड में उतरे व किसानों से करें संवाद
दिए आदेश भूमि क्रय करने की प्रक्रिया के दौरान न होने पाए किसी अन्य का हस्तक्षेप
हरनंदीपुरम योजना की जानकारी हेतु जारी किया जाए हैल्प लाइन नंबर
पहल पोर्टल पर सभी ं’’ङ्म३ीी की डिटेल को वेरिफाई कराने हेतु पत्र के माध्यम से सूचित करने के निर्देश

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने हरनंदीपुरम योजना की भूमि क्रय में तेजी लाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने सचेत किया कि भूमि क्रय करने में किसी बिचौलिये का हस्तक्षेप किसी भी हालत में नहीं होना चाहिये।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सोमवार को तमाम अनुभागीय अधिकारियों के साथ हरनंदीपुरम योजना की भूमि क्रय करने की प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान भूमि क्रय करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने ओएसडी प्रथम को निर्देश दिया कि वे फील्ड में उतरे और किसानों से सीधा संवाद करें। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि किसानों से भूमि क्रय करने की प्रक्रिया के बीच थर्ड पार्टी हस्तक्षेप न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जाए ताकि किसानों के किसी तरह के सवाल अथवा जिज्ञासा हो तो उन्हे सीधा उचित जानकारी मिल सके।
बैठक के दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अधीनस्थ अधिकारियों को पहल पोर्टल को अधिक सार्थक बनाने के लिए तमाम स्कीमों के आवंटियों को लेटर भेजे जाए और प्राधिकरण में उपलब्ध रिकार्ड अथवा मोबाइल नंबर आदि का उल्लेख किया जाए, ताकि जिन आवंटियों के प्राधिकरण रिकार्ड में मोबाइल नंबर आदि का उल्लेख नहीं है वह एक बार प्राधिकरण में आकर रिकार्ड को अपडेट करा सकें, ताकि घर बैठे उन्हें सेवाएं उपलब्ध करायी जा सकें।
बैठक में प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने तमाम नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि तमाम योजनाओं का एक- एक ले आउट लेकर प्रोपर्टी को पहल पोर्टल पर अपलोड कराया जाए। उल्लेखनीय है कि पहल पोर्टल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लांच किया गया था। इसके बाद से पहल पोर्टल नित्य नए मुकाम हासिल कर रहा है।
