अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद निवासी एवं गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया है अध्यक्ष पद पर एक बार फिर निधिपत सिंहानिया को चुना गया है। राकेश मिश्रा को सभी क्रिकेट प्रेमियों ने शुभ कामना दी है।
गाजियाबाद के व्यवसायी और गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन से लंबे समय से जुड़े रहे राकेश मिश्रा ने क्रिकेट की दुनिया में लंबी छलांग लगाई है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए नामांकन के लिए सभी पदों पर एक- एक नामांकन ही हुए। इसमें अध्यक्ष पद पर निधिपत सिंहानिया, उपाध्यक्ष पद पर राकेश मिश्रा, सचिव पद पर प्रेम मनोहर गुप्ता, संयुक्त सचिव पद पर उमर मुस्तफा और कोषाध्यक्ष पद पर सचिन शुक्ला के नाम पर मुहर लगी।
चुनाव अधिकारी एके ज्योति ने यूपीसीए की वेबसाइट पर चुने गये पदाधिकारियों की सूची साझा कर दी। अब यूपीसीए की आमसभा की 30 अक्टूबर को होने वाली बैठक में निर्विरोध चुने गये पदाधिकारियों के नामों की औपचारिक घोषणा की जायेगी।
इसके साथ ही गवर्निंग काऊंसिल के पदों पर डा. संजय कपूर एवं संजीव सिंह चुने गये हैं। ये दोनों यूपी टी- 20 लीग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही यूपीसीए कार्यकारिणी के 11 सदस्यों के नामों की घोषणा भी कर दी जायेगी।
राकेश मिश्रा के यूपीसीए का उपाध्यक्ष चुने जाने पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी।
