Dainik Athah

जल्द मुख्यमंत्री करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन: अवनीश अवस्थी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

निवाड़ी फारेंसिक लैब का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिये निर्देश

कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण पर खर्च हुए हैं 69. 41 करोड़ रुपये

पीड़ितों से स्वयं फोन मिलाकर की बात


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जिले में चल रहे विकास कार्यों के साथ ही कैलाश मानसरोवर भवन, निवाड़ी की फारेंसिक लैब, निवाड़ी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण में पाई गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इसका उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

फारेंसिक लैब चालू होने से न्याय प्रणाली होगी मजबूत
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को गाजियाबाद में चल रहे विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले फॉरेंसिक लैब (विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाड़ी) का निरीक्षण किया, जिसका शुभारंभ शीघ्र ही होना प्रस्तावित है। इस अवसर में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित अन्य अधिकारीगण निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने फॉरेंसिक लैब के निर्माण कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त बिजली संबंधी कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण करा लिए जाएं एवं सीएफओ को निर्देश किया कि फायर फाइटिंग से संबंधित कार्यों को 30 नवंबर तक प्राथमिकता पर पूर्ण करें ताकि फॉरेंसिक लैब का संचालन शीघ्र शुरू कराया जा सके।


अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि फॉरेंसिक लैब से हम सबको बहुत फायदा पहुंचेगा जिससे अधिक से अधिक पुलिस विभाग से संबंधित केसों को आसानी से हल कराते हुए न्याय प्रणाली को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि फॉरेंसिक लैब से संबंधित सभी उपकरणों को शीघ्र एकत्रित कर लैब चालू कराने की प्रक्रिया शुरू कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को निर्देश दिया कि लैब तक पहुंचने वाली सभी सड़क मार्गों को ठीक कराया जाए एवं समस्त औपचारिक शेष कार्यों को शीघ्र अपनी देखरेख में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को निर्देश दिया कि लैब के चल रहे निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों की निरंतर समीक्षा करते रहे।

निवाड़ी थाने से पीड़ितों को फोन कर की बात
इसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह ने थाना निवाड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क में दर्ज शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया और स्वयं पीड़ितों को फोन कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एसएसपी कलानिधि नैथानी को निर्देश दिया कि शिकायती रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की जानकारी पीड़ितों को फोन कर दी जाये एवं उनका रिकॉर्ड रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिये कि प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने का एक्शन प्लान बनाएं ताकि आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके।

कैलाश मानसरोवर भवन के उद्घाटन के लिए योजना बनाकर शासन को भेजें
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसके बाद इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का स्थल निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शीघ्र आरंभ किया जा सके इसके लिए प्लान तैयार करते हुए शासन को तत्काल उपलब्ध कराया जाए, ताकि मुख्यमंत्री शीघ्र कैलाश मानसरोवर भवन का शुभारंभ कराया जा सके। उन्होंने निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को भव्य भवन निर्धारित अवधि के दौरान कार्य पूर्ण करने पर उनके प्रयासों की सराहना की।

ज्ञातव्य हो कि यह भव्य कैलाश मानसरोवर भवन 69 करोड़ 41 लाख 63 हजार की लागत से तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के माध्यम से कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले एवं चारों धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकेगा। अपर मुख्य सचिव के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, सीडीओ अस्मिता लाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *