अथाह संवाददाता सैफई (इटावा)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि आज पूरे देश भर में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम सैफई (इटावा) में नेता जी की समाधि स्थल पर आयोजित किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन, मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, अनुराग यादव, अदिति यादव, समेत समाजवादी पार्टी के बड़ी में नेताओं और कार्यकतार्ओं, जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने नेताजी की समाधिस्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने नेताजी को नमन करते हुए उनके संघर्ष और सिद्धांतों पर चलते हुए सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि नेता जी ने समाजवादी विचारों और गरीबों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को न्याय और राजनीतिक ताकत दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि यहां समाधि स्थल पर नेताजी की याद में मेमोरियल बनाया जा रहा है। समाजवादियों का मेमोरियल नेताजी को समर्पित है। नेताजी के इस मेमोरियल से हम सबको हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। इस मेमोरियल के माध्यम से नेताजी हम सबके जीवन में हमेशा वैसे के वैसे अपने विचारों के रूप में जिंदा रहेंगे। नेताजी की पुण्यतिथि पर हम लोग संकल्प लेते हैं कि संविधान की रक्षा के लिए संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे। संविधान हम सबके लिए संजीवनी है। संविधान ही ढाल है। हम सब नेताजी का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियां, पिछड़ों, दलितों के हक और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। यादव ने कहा कि नेताजी ने फौज के लोगों, किसानों और पीडीए के लिए तमाम फैसले लिए जिनसे समाज में बदलाव आया। नेताजी ने हर मौके पर संविधान, लोकतंत्र, समाजवाद और भाईचारा मजबूत करने और समाजवादी व्यवस्था लागू करने में काम किया। अपना पूरा जीवन लगा दिया। समाजवादी पार्टी इन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ा कर पीडीए परिवार के लोगों को सम्मान और हक दिलायेगी। उन्होंने कहा कि आज संविधान को कमजोर किया जा रहा है। आरक्षण को छीना जा रहा है। भाजपा सरकार और कुछ ताकतें आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही हैं। समाजवादी पार्टी ऐसी ताकतों को हमेशा-हमेशा के लिए हराने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित, दु:खी, अपमानित एक पीड़ा के सूत्र में बंधे है। पीडीए के अधिकार, सम्मान के लिए तथा पीडीए के साथ हो रहे जुल्म, नाइंसाफी, अत्याचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाकर सामाजिक न्याय के राज की स्थापना करेगी। इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोगों की कोशिश है कि अगले वर्ष नेताजी के जन्म दिन 22 नवम्बर 2026 तक प्रेरणा स्थल का मुख्य भाग बन जाये और बड़े कार्यक्रम के साथ उद्घाटन हो जाए। उन्होंने नेताजी के प्रेरणा स्थल बनाने में सहयोग दे रहे सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नेता विरोधी विधान सभा माता प्रसाद पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एमएलसी बलराम यादव, सांसद देवेश शाक्य, विधायक आशु मलिक, प्रदीप यादव समेत बड़ी संख्या में नेताओं एवं कार्यकतार्ओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।