Dainik Athah

6.25 करोड़ रुपये के 3.44 हजार किग्रा पटाखे जब्त, तीन गिरफ्तार

पुलिस- प्रशासन की अवैध पटाखा भंडारण पर अब तक की बड़ी कार्रवाई

एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी भी पहुंचे मौके पर

भोजपुर थाना क्षेत्र में चल रहे थे पटाखों के गोदाम, भोजपुर पुलिस के सहयोग से हुई कार्रवाई
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
थाना भोजपुर पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के अब तक के सबसे बड़े जखीरे को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है और बड़े गिरोह का किया पदार्फाश, 6.25 करोड़ रुपये के पटाखे बरामद किये हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मोदीनगर एसडीएम अजीत कुमार सिंह एवं एसीपी अमित सक्सेना के निर्देशन में एक सूचना पर थाना भोजपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम भोजपुर स्थित गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी पर छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से पटाखे और आतिशबाजी का भंडारण एवं विक्रय कर रहे थे। मौके से लगभग 03 लाख 44 हजार किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6.25 करोड़ रुपये है।
एसीपी अमित सक्सेना ने बािया कि भोजपुर स्थित गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी के दो बड़े गोदामों में अवैध पटाखों का भंडारण चल रहा था। छापेमारी के दौरान दोनों गोदामों को सील कर दिया गया। इस मामले में सौरभ सिंघल पुत्र स्व. सुनील कुमार, निवासी 143 न्यू आलोक मेरठ रोड, हापुड़, धर्मवीर पुत्र करन सिंह निवासी जशलोक नगर कालोनी, हापुड़ और अमित कुमार पुत्र जय प्रकाश सिंह, निवासी मोदीनगर रोड, हरद्वारी नगर, हापुड को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के पीछे कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा 26 अगस्त से 24 अक्टूबर 2025 तक धारा 163 बीएनएसएस लागू करने का आदेश था, जिसके तहत पटाखों के उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध था। गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी के मालिक सौरभ सिंघल को पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका था। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना भोजपुर पुलिस टीम का सहयोग रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
करोड़ों रुपये मूल्य के पटाखे जब्त करने की सूचना मिलने पर एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी भी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *