आईजीआरएस पर शून्य फीडबैक मिलने वाले डीएम ने 35 अधिकारियों का रोका वेतन
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। आईजीआरएस पोर्टल से अधिकारियों से प्राप्त फीडबैक 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक 35 विभागों/कार्यालयों के अधिकारियों के सन्तुष्ट फीडबैक का प्रतिशत 0/शून्य प्रदर्शित हुआ। जिसके चलते जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए मुख्यकोषाधिकारी को सभी 35 अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यह अत्यन्त ही खेदजनक है कि सम्बन्धित अधिकारी की लापरवाही ,उदासीनता के कारण जनपद की छवि शासन के समक्ष धूमिल हो। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को पूर्व में बैठकों एवं पत्रों के माध्यम से निर्देशित किया जाता रहा है किन्तु इनके द्वारा आईजीआरएस संदर्भों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण में कोई विशेष रूचि नहीं ली जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप इनके कार्यालय के संदर्भों के संतुष्टि का प्रतिशत पोर्टल पर शून्य (0) प्रदर्शित हो रहा है। इन अधिकारियों का इस प्रकार का कृत्य शासकीय कार्यों के प्रति स्वस्थ्य परम्परा नहीं है। अतः उन 35 अधिकारियों द्वारा आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण न करने के फलस्वरूप संतुष्ट फीडबैक का प्रतिशत शून्य (0) होने के कारण उक्त अधिकारियों के मासिक वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गयी है । इन अधिकारियों द्वारा जब तक अपने आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण में सुधार नहीं किया जाता और संतुष्ट फीडबैक प्रतिशत में सुधार नहीं होता तब इनका वेतन नहीं निकाला जाएगा।।
