Dainik Athah

हापुड़ रोड पर आरओबी निर्माण के चलते जाम की समस्या को लेकर सड़क पर उतरा अमला

दैनिक अथाह की खबर का हुआ असर

एसडीएम की पहल पर सभी विभागों की बैठक के बाद हुआ निरीक्षण

नगर पालिका ने हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
मोदीनगर में हापुड़ रोड रेलवे फाटक पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के चलते लगने वाले जाम की समस्या को दैनिक अथाह में प्रकाशित खबर के बाद सरकारी विभागों का अमला सड़क पर उतरा। इस दौरान जाम की समस्या के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करने और भारी वाहनों के डायवर्जन पर भी सहमति बनीं।
बता दें कि हापुड़ रोड रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण के कारण आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस समस्या को लेकर दैनिक अथाह ने आठ अक्टूबर के अंक में ‘एक ही सड़क पर आने- जाने से लग रहा जाम’ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसको लेकर भारी वाहनों के डायवर्जन, वैकल्पिक रास्तों की तलाश, सड़क चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया था।
गुरूवार को एसडीएम मोदीनगर ने इस संबंध में अपने कार्यालय में सभी संबंधित विभाग की बैठक बुलाई थी। बैठक में नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली, एसीपी अमित सक्सेना समेत बिजली, नगर पालिका, सिंचाई, रेलवे, सेतु निगम समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मानकी से सीकरी होते हुए जा सकते हैं वाहन
एसडीएम अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में वैकल्पिक रास्तों पर विचार हुआ तथा मानकी के रास्ते सीकरी खुर्द होते हुए वाहनों को निकालने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कार्यवाही जल्द शुरू हो जायेगी।
हनुमानपुरी- सांई मंदिर अंडर पास से हल्के वाहनों को निकाले जाने पर विचार
इसके साथ ही हनुमानपुरी- सांई मंदिर अंडर पास जो रेलवे ने बंद कर दिया है के जरिये हल्के वाहनों एवं दो पहिया वाहनों को निकाले जाने पर विचार किया गया। अंडर पास के सुधार के लिए रेलवे ने सहमति जताई है, साथ ही नगर पालिका ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

भोजपुर रोके जायेंगे मोदीनगर आने वाले भारी वाहन

इसके साथ ही यह सहमति भी बनीं कि भोजपुर से ही मोदीनगर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को रोका जायेगा। इसके लिए तारीख का निर्धाण जल्द कर दिया जायेगा।हापुड़ रोड पर आरओबी निर्माण एवं एक तरफ की सड़क बंद होने के कारण उत्पन्न हो रही समस्या, खासकर जाम को लेकर सभी विभागों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। इसमें वैकल्पिक रास्तों की तलाश, अतिक्रमण हटाने, भारी वाहनों पर रोक समेत अन्य मुद्दों पर विचार हुआ। सभी विभागों ने खासकर रेलवे और नगर पालिका ने हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया। जल्द ही निरीक्षण कर पूरी व्यवस्था बना दी जायेगी।
अजित कुमार सिंह, एसडीएम मोदीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *