Dainik Athah

यूपीपीसीएस परीक्षा: रविवार को सुबह 6 बजे से मिलेगी नमो भारत (आरआरटीएस)

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
रविवार को आयोजित होने वाली यूपीपीसीएस परीक्षा क मद्देनजर नमो भारत (आरआरटीएस) ने भी तैयारियां कर ली है। रविवार को नमो भारत का संचालन सुबह छह बजे से शुरू होगा। एनसीआरटीसी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि रविवार 12 अक्टूबर को यूपीपीसीएस की परीक्षा है। यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखकर न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच संचालित नमो भारत सेवाएं सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी और रात 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। परीक्षार्थी इस दौरान नमो भारत की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि रविवार को नमो भारत सुबह आठ बजे शुरू होती है, अन्य दिनों में इसका समय सुबह छह बजे का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *