Dainik Athah

निरीक्षणनिर्माण कार्यों पर गति के साथ गुणवत्ता पर दें ध्यान : अतुल वत्स

राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे निर्माण कार्यों का प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने किया औचक

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष, ने राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में 45 मीटर रोड़ जो आउटर रिंग रोड़ का हिस्सा है, 30मी. रोड़ जो केडीपी बिल्डवेल से प्रारम्भ होकर भट्टा नं0 05 रोड़ में मिलता है, गौड कैसकेड सोसायटी से प्रारम्भ होकर मार्डन स्कूल, राजनगर एक्स0 होते हुए मेरठ रोड़ में मिलता है, का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही नये मार्ग 18मी0 व 24 मी0 का निरीक्षण किया गया।
उपाध्यक्ष ने 24 मी जोनल रोड़(सी-6) का निरीक्षण किया गया। उक्त मार्ग की लम्बाई 320 मी0 तथा चौड़ाई 24मी0 है। निरीक्षण के समय यह पाया गया कि सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा स्थल पर अत्यन्त धीमी गति से कार्य किया जा रहा है तथा स्थल पर ठेकेदार द्वारा कोई तकनीकी कार्मिक की तैनाती नहीं की गयी थी, जिस हेतु ठेकेदार को लगाई फटकार। निरीक्षण के दौरान स्थल पर सचिव, मुख्य अभियन्ता, प्रभारी भू-अर्जन आदि उपस्थित रहे। सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता से पृच्छा की गयी कि स्थल पर कुल कितने घन मिट्टी का भराव कराया जाना है? अवगत कराया गया कि कुल 7000 घन मी0 मिट्टी का भराव कराया जाना है, एक डम्फर में कुल 10 घन मी0 मिट्टी आती है अर्थात् कुल 700 डम्फर मिट्टी आनी प्रस्तावित है, जिसमें से 200 घन मी0 मिट्टी ही डाली गयी है। इस पर उपाध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। निर्देशित किया गया कि सन्दर्भित मार्ग पर सुपरवाईजर तैनात करते हुए दिन-रात मिट्टी भराई का कार्य कराया जाये तथा स्थल पर लेयर-टू-लेयर मिट्टी भराव कराते हुए वाईब्रेट्री कॉम्पैक्टर से मार्ग की कॉम्पैक्ट्री करायी जाये। ठेकेदार द्वारा कार्य में बरती जा रही लापरवाही तथा स्थल पर तकनीकी टीम की तैनाती न करने हेतु कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिये जाये। इसके अतिरिक्त स्थल पर डाली गयी मिट्टी की गुणवत्ता उच्च स्तर की न होने पर मिट्टी का परीक्षण कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

  1. 24मी0 जोनल रोड़(डी-2) का निरीक्षण किया गया। स्थल पर किये गये कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि स्थल पर कार्मिकों की तैनाती करते हुए मिट्टी भराव का कार्य दिन-रात कराया जाये तथा लेयर-टू-लेयर मिट्टी भराव कराते हुए वाईब्रेट्री कॉम्पैक्टर से मार्ग की कॉम्पैक्ट्री करायी जाये। 18मी0 मार्ग पर कुल 07 विद्युत पोल को स्थान्तरित कराये जाने हेतु पृच्छा किये जाने पर अवगत कराया गया कि उक्त कार्य का आगणन प्रक्रिया में है, कड़ी फटकार लगायी गयी। निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।
  2. 30मी जोनल रोड़(बी-2) का निरीक्षण किया गया। स्थल पर ठेकेदार के प्रतिनिधि एवं तकनीकी टीम तैनात पायी गयी। इस मार्ग के मध्य पुन: विद्युत पोल स्थित पाये गये। निर्देशित किया गया उक्त पोल्स को स्थानान्तरित करने हेतु विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य का प्राकलन विद्युत विभाग से प्रतिपरीक्षित कराते हुए प्राधिकरण द्वारा स्थानान्तरित कर दिया जाये। भू-अर्जन अनुभाग द्वारा अवगत कराया गया कि मार्ग के शेष निर्माण हेतु भूमि जुटाव पत्रावली प्रचलित की गयी हैै। निर्देशित किया गया कि जोनल प्लान में दर्शित समस्त मार्गों के एण्ड-टू-एण्ड कनेक्टिविटी किये जाने हेतु भूमि क्रय/अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाये।
  3. 45मी0 जोनल प्लान रोड़ (ए-6), जो गौड़ कॉसकैड से मार्डन स्कूल तिराहे होते हुए मेरठ रोड़ को जोड़ती है, का निरीक्षण किया गया, स्थल पर ठेकेदार के प्रतिनिधि एवं तकनीकी टीम उपस्थित पायी गयी। मुख्य अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि स्थल पर पूर्ण भूमि उपलब्ध है तथा विकास कार्य प्रगति पर है। मार्ग के अन्तिम छोर पर स्थित विद्युत पोल्स को स्थानान्तरित किये जाने हेतु विद्युत अनुभाग से समन्वय स्थापित किया जा चुका है।
    इसके अतिरिक्त राजनगर एक्स. क्षेत्र में गन्दगी एवं अवैध निमार्णों पर अंकुश लगाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय यह पाया गया कि एक स्थान पर अवैध शराब का ठेका तथा दुकाने संचालित पायी गयी। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त अवैध दुकानों को तत्काल बन्द कराते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *