बगड़ दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा महोत्सव
अथाह संवाददाता
बगड़ (झुंझुनू)। शारदीय नवरात्रा के पर्व पर कस्बे में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का गुरुवार को शोभायात्रा के साथ समापन होगा। दुर्गा मंदिर से फतेहसागर तालाब तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंगलवार को आरती में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण एकत्र हुए और धूमधाम से आरती की गई। इस मौके पर महिलाएं अपने साथ बड़ी सख्या में दीपक लेकर आई और सामूहिक आरती की, जिसने अलग ही शमा बांध दिया। आरती पुजारी भवानी शंकर व्यास ने की, इस मौके पर मुरलीधर महावीर प्रसाद ओझा ट्रस्ट के ट्रस्टी नरेंद्र कुमार ओझा एवं अशोक ओझा भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात माता को चुनरी ओढाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंगलवार की रात में ही जागरण हुआ जिसमें संतोष दाधीच, राहुल सैन, संतोष स्वामी, विकास दाधीच, रामगोपाल जांगिड़, संतोष सैन, शैलेन्द्रसिंह शेखावत, मोहनलाल सैनी, रोहिताश सैनी, ज्ञानीराम बेदी ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी। । बुधवार को सुबह हवन यज्ञ हुआ। पंडित कपिल व्यास के आचार्यत्व में यजमान मंदिर के नरेंद्र ओझा, अशोक ओझा ने हवन में आहुतियां दी। इसके पश्चात कन्याओं को भोजन करवाया गया।
