भाजपा ने प्रदेशों में नियुक्त किये नये चुनाव प्रभारी
पश्चिमी बंगाल, बिहार, तमिलनाडु में नियुक्त किये गये चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी
अथाह ब्यूरो
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनावी राज्य बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त करते हुए उनके साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी नियुक्त किया है। इसके बाद से ही यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि भाजपा नेतृत्व मौर्य को केंद्रीय राजनीति में भूमिका तय करने लगा है।
बता दें कि जेपी नड्डा ने गुरुवार को धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त करते हुए केशव प्रसाद मौर्य एवं केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को सह प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिमी बंगाल का चुनाव प्रभारी बनाने के साथ ही उनके साथ सांसद बिप्लव कुमार देव को सह प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, भाजपा के राष्टÑीय उपाध्यक्ष वेजयंत जय पांडा को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी नियुक्त करते हुए उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल को सह प्रभारी नियुक्त किया है।
बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव के नाम समय समय पर भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष के लिए भी चलते रहे हैं। प्रधान को अध्यक्ष पद का मजबूत दावेदार बताया जाता है, यहीं कारण है कि उनके इर्दगिर्द भीड़ भी बढ़ने लगी है। प्रधान के साथ केशव मौर्या को जिस प्रकार बिहार का सह प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है उससे उनके समर्थकों में खुशी तो है, लेकिन वे इस बात से भी परेशान है कि उन्हें केंद्रीय राजनीति में ले जाने की भाजपा नेतृत्व ने भूमिका बनानी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनका तालमेल ठीक नहीं है, ऐसे में मौर्य के दिल्ली जाने के बाद योगी भी पहले से अच्छी बैटिंग कर सकेंगे। अब यह तो समय ही बतायेगा कि केशव मौर्य का आगे का भविष्य क्या होगा, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि उनका समय अच्छा ही रहेगा।
