अथाह संवददाता, मेरठ। Cricket News: प्राप्तसरधना मंगलवार को सरधना प्रीमियर लीग का 16 वा मैच मंडी परिसर सरधना के ग्राउंड में आयोजित किया गया। मैच सरधना सुपर किंग्स वर्सेस पिंक पैंथर क्लब के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि जनाब कुंवर शोएब अली (पूर्व राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा) रहे। टोश करा कर मैच की विधिवत रूप से शुरुआत की उसके बाद सभी खिलाडियों से मुख्य अतिथियों का परिचय हुआ।
जिसमें पिंक पैंथर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें बल्ले बाजी करते हुए 20 ओवरों में 163 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जिसमें आमिर उर्फ़ बिट्टू ने 28 गेंदों में 46 रन सतीष ने 33 में 53 रन का योगदान दिया। वहीं सुपर किंग्स की ओर से राजन व अर्पित ने दो दो विकेट लिया।
उसी के बाद रनों का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स ने बेहद तेज सटीक शुरुआत की, धीमी ओर समझ से खेलते हुए पिंक पैंथर से मैच 1 ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया। सरधना सुपर किंग्स की ओर से आदित्य 43 रन व राजन ने 36 रनों का योगदान दिया जिसके साथ ही सरधना सुपर किंग्स 7 मैच में से 5 जीत कर टॉप पर आ गई है।
पिंक पैंथर की और से कैप्टन अरशद व श्रेय ने एक एक विकेट लिए। *राजन को फाइन ऑटोमोबाइल की ओर से मैन ऑफ द मैच व शोएब को बेस्ट फिल्डिन से नवाजा गया। सुनील जैन जलिश अहमद एसपीएल अध्यक्ष शाहवेज अंसारीl खलीक अहमद सभासद अफजाल मालिक ने पुरूस्कार दे कर नवाजा।
सरधना प्रीमियर लीग एसपीएल की तर्ज पर खेली जा रही लीग है। जिसका 16 वा मैच खेला गया,हर टीम अब खुद को बाहर होने से बचाने के लिए जी तोड से मेहनत कर रही है। आयोजक समिती के सदस्यो फरमान अफजाल खलिक हामिद सुनील जैन शाहवेज
अंसारी शाहनवाज लगातार एसपीएल को सफल बनाने में जी तोड मेहनत कर रहे हैं। शाहवेज अंसारी ने सरधना प्रीमियर लीग ने आए हुए अतिथियों व जनता का धन्यवाद अदा किया। ओर जितने वाली टीम को मुबारकबाद दी एम्पायर शिवम् व फ़हीम रहे।
Cricket News——Cricket News——Cricket News——Cricket News—–Cricket News