Dainik Athah

डीजल पेट्रोल की बढ़ी दरों के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

गाजियाबाद । लॉकडाउन के पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी के खिलाफ जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ केंद्र सरकार पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है तो दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल की घड़ी में आम जनता के साथ छल कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है। उन्होंने कहा कि मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रु.प्रति लीटर और डीजल 3.46 रु, प्रति लीटर था। पिछले 6 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 28.37 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क पर 258% की वृद्धि की गई ।उन्होंने कहा कि भाजपा ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार बार वृद्धि कर बीते 6 सालों में 18 लाख करोड़ रुपए कमा लिए। उन्होंने कहा कि 3 माह पहले लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बार-बार बढ़ाकर मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी है।महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि मार्च 2020 को पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई। 5 मई 2020 को मोदी सरकार ने डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 13 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। 7 जून 2020 से लेकर 24 जून 2020 तक मोदी सरकार ने 18 दिनों तक लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में बृद्धि की। जिससे डीजल का मूल्य 10.48 रुपए एवं पेट्रोल का मूल्य 8.50 रुपए लीटर बढ़ गया। महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के मूल्य में की जा रही अभूतपूर्व वृद्धि को वापस लेने की मांग की साथ ही कहा कि जब तक पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दाम वापस नहीं होते तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर रजनीकांत राजू, सलीम सैफी, सुभाष शर्मा, हीरालाल जाटव, पूर्व पार्षद अमोल वशिष्ठ, केएन पांडे, जाकिर अली सैफी, ममता त्यागी,रुचि भारद्वाज, बीके सिसोदिया, राजेंद्र शर्मा, मोहित गौड, रवि कुमार, अनुज चौधरी, महेश गुप्ता, नरेश नेकपुर, आशुतोष गुप्ता, सुनील शर्मा, शिवदत्त अघाना, बीना गोयल, साकेत भाटी, सुनील शर्मा, गुड्डू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *