जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जिले में 17 प्रदूषण हॉट स्पॉट की पहचान की जिस पर प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर की सराहना
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। वायु प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा निरंतर की जा रही कारवाई की भारत सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की सराहना।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा गाजियाबाद जिले में 17 प्रदूषण हॉट स्पॉट की पहचान करने और उन्हें कार मुक्त चित्र में बदलने की योजना बनाई थी। जिस पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि शहर में 17 प्रदूषण हॉट स्पॉट की पहचान करने और उन्हें कार मुक्त क्षेत्र में बदलने की योजना में गाजियाबाद प्रशासन द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे वाहनों के प्रदूषण को कम करने की काफी मदद मिलेगी।
पर्यावरण, वन एवं मौसम———————पर्यावरण, वन एवं मौसम