Dainik Athah

नगर आयुक्त के 2 साल पूर्ण होने पर अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

  • 24 महीनों में 1000 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट शहर हित में शासन से लाया निगम, बजट 3000 से पार हुआ देनदारी घटी
  • आय 200 करोड़ से बढ़ कर 600 के पार पहुंची आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर हुआ निगम

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के 2 वर्ष पूर्ण होने पर निगम अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी, तथा शहर हित में चल रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई। नगर आयुक्त द्वारा शहर की स्वच्छता को बढ़ाने तथा सौंदर्यकरण पर विशेष कार्यवाही करने की योजना साझा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। 24 महीने में नगर निगम द्वारा शासन से लगभग 1000 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट गाजियाबाद में लाए गए।

इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, 311 एप्लीकेशन, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, माई जीएनएन व अन्य के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम को हाईटेक की ओर बढ़ाया गया। जिससे जन समस्याओं के समाधान में तेजी आई है, निगम की कार्यशैली को भी रफ्तार मिली है। बायोडायवर्सिटी पार्क, उपवन योजना, जोनल आॅफिस विजय नगर, एनिमल बर्थ एंड कंट्रोल सेंटर, कार्क्स प्लांट, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नगर निगम मुख्यालय, वर्किंग वूमेन हॉस्टल, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, सी एम ग्रिड फेस 1 फेस 2, ग्रीन मुंशीपाल बॉन्ड के अंतर्गत टीएसटीपी प्लांट, हरित शवदाह गृह, विजयनगर जोन गंगा जल आपूर्ति का कार्य, व अन्य 1000 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट शासन से स्वीकृत कराए गए जो कि वर्तमान में तेजी से चल रहे हैं।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर हित में आगे भी इसी क्रम में बेहतर कार्य करने के लिए योजना बनाई जा रही है, विशेष रूप से सौंदर्यकरण पर निगम कार्य करेगा शहर के मुख्य एंट्री गेट को बनाने के लिए प्रस्ताव शासन के समक्ष भेजे जा चुके हैं, प्रमुख चौराहों का सौंदर्यकरण भी जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में कराया जाएगा ’ निगम की बड़ी उपलब्धियां में इंदिरापुरम हैंड ओवर, ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज भी शामिल रहा, नगर आयुक्त द्वारा निगम की आय 200 करोड़ को बढ़ाकर 600 तक की गई, निगम की देनदारी 300 करोड़ से घटकर 60 करोड़ पर आई, इसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम का बजट भी बढ़ कर 3722 पहुंचा।

अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अनुज प्रभारी उद्यान, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी सहित माननीय पार्षदों तथा क्षेत्रीय निवासियों द्वारा भी नगर आयुक्त को शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *