Dainik Athah

दैनिक अथाह के संपादक अशोक ओझा को किया सम्मानित

  • दैनिक अथाह कार्यालय पहुंचे विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारी
  • धन्यवाद प्रेस का कार्यक्रम भी किया था आयोजित

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद ने समिति ने गाजियाबाद स्थित दैनिक अथाह कार्यालय पहुंचकर संपादक अशोक ओझा को सम्मानित किया।
बुधवार को विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भइया गाजियबाद के आरडीसी स्थित दैनिक अथाह कार्यालय पहुंचे और संपादक अशोक ओझा का स्वागत किया। सलेक भइया ने कहा कि अशोक ओझा पिछले डेढ़ दशक में चाहे किसी भी संस्थान में रहे हो उन्होंने जनहित के हर आंदोलन और कार्य में ग्रामीणों, किसानों और विकास संघर्ष समिति का पूरा सहयोग किया तथा सलाह दी।
सलेक भइया ने बताया कि रविवार को समिति ने धन्यवाद प्रेस का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में अशोक ओझा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे व्यस्तता के कारण नहीं आ सके थे। इसके बाद उनका बुधवार को अभिनंदन किया गया। उनके साथ समिति के संस्थापक सदस्य छत्रपाल सिंह बिधूड़ी, वरिष्ठ सदस्य बीर सिंह, संगठन सचिव रणधीर पहलवान शामिल रहे।

रविवार को समिति के द्वारा क्षेत्र की ग्रामीण जनता (किसान एवं मजदूर) के जनहित से सम्बन्धित सभी समस्याओ/ मुद्दों के समाधान हेतु चलायें जाने वाले आज तक के सभी 11 आन्दोलनो में अपनी लेखनी के माध्यम से ग्रामीण जनता की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचा कर निष्पक्षता एवं निर्भिकता के साथ सराहनीय सहयोग करने एवं जन मानस को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले समाचार पत्र प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करने हेतु धन्यवाद प्रेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समिति अध्यक्ष चौ. आजाद प्रमुख सहित सभी पदाधिकारियों, ग्रामीणों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाचार पत्र प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतीक चिन्ह एव धन्यवाद पत्र प्रस्तुत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक सीताराम शर्मा (रेवड़ी)ने एवं संचालन समिति के कानूनी सलाहकार एडवोकेट बीसी बंसल ने किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *