- जनपद के सरकारी स्कूलों में मॉडल अभिभावक-शिक्षक बैठकें आयोजित
- बैठक के दौरान 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद के सरकारी विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने और बच्चों की शिक्षा यात्रा में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गाजियाबाद के 446 सरकारी स्कूलों में मासिक मॉडल अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस बैठक में 75,089 छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया।
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने हमेशा इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रभावी अभिभावक-शिक्षक बैठकों की आवश्यकता पर जोर दिया है। इन बैठकों के जरिए अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही, अभिभावकों को यह भी सिखाया जाता है कि वे घर पर कैसे योगदान देकर अपने बच्चों की सीखने की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं।
मॉडल अभिभावक-शिक्षक बैठक में जिला मुख्य विकास अधिकारी ने कॉम्पोजिÞट विद्यालय गाँधी नगर में प्रतिभाग किया। इस बैठक के दौरान उन्होंने अभिभावकों से उनके बच्चों के शिक्षण पर चर्चा की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संसाधनों पर बातचीत की।
इस बैठक में वार्ड पार्षद और जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) भी उपस्थित थे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ. पी. यादव ने नासिरपुर विद्यालय में आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक में भाग लिया और उपस्थित अभिभावकों से चर्चा की। अपने संबोधन में यादव ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उनकी शिक्षा पर सक्रिय रूप से ध्यान दें।
बैठक के दौरान, पिछले महीनों में 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मॉडल पीटीएम तिमाही विषयों पर आधारित होकर आयोजित किए जाएंगे, जो राज्य की पहल या जनपद की आवश्यकता के अनुरूप होंगे। इस तिमाही में, गाजियाबाद के सभी सरकारी विद्यालयों में ह्लसहभागिता से निपुणताह्व विषय पर मॉडल पीटीएम आयोजित किए गए जो स्कूल चलो अभियान पर आधारित थेक इसका उद्देश्य अभिभावकों, शिक्षकों और समुदाय को साथ लाकर यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा, खासकर बेटियाँ, स्कूल जाएँ।
साथ ही, इन बैठकों में जन- प्रतिनिधिओं को भी आमंत्रित किया गया जिस से की समुदिअयिक सहभागिता बढ़े जनपद की इस पहल के तहत, पीटीएम एजेंडा को 6 दिन पहले ही स्कूलों के साथ साझा किया गया, जिससे बैठक की प्रभावी तैयारी सुनिश्चित हो सके। जिला टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स के प्रतिनिधियों को पीटीएम के दौरान स्कूलों का दौरा करने और गूगल फॉर्म के माध्यम से फीडबैक एकत्र करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
