अथाह संवाददाता
बगड़ (झुंझुनू) । मुरलीधर महावीर प्रसाद ओझा धर्मार्थ न्यास के नारायण कुमार रूंगटा को अध्यक्ष बनाया गया है।
न्यास के ट्रस्टी नरेन्द्र कुमार ओझा ने नई कार्यकारिणी का गठन कर उसे घोषित किया। धर्मार्थ न्यास का नारायण कुमार रूंगटा को अध्यक्ष, अवधेश कुमार ओझा को उपाध्यक्ष, रविन्द्र प्रताप शर्मा को कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह राठौड़ को सचिव, राकेश शर्मा को सह सचिव, अनुज शर्मा को मीडिया प्रभारी, योगेन्द्र सिंह शेखावत, राधेश्याम बुंदेला, गंगा राम रूंगटा, देवेन्द्र जांगिड़, गोपाल स्वामी की सदस्य बनाया गया है। इस मौके पर ट्रस्टी अशोक ओझा भी उपस्थित थे।
अशोक ओझा ने बताया कि अब नई कार्यकारिणी ही धर्मशाला का विकास और सौंदर्यीकरण करेगी। इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा।
