रलीधर महावीर प्रसाद ओझा धर्मार्थ न्यास की बैठक संपन्न

अथाह संवाददाता
बगड़ (झुंझुनू) । झुंझुनू जिले के बगड़ में स्थित मुरलीधर महावीर प्रसाद ओझा धर्मशाला का जल्द ही विकास किया जाएगा। यह निर्णय मुरलीधर महावीर प्रसाद ओझा धर्मार्थ न्या धर्मार्थ न्यास की बैठक में लिया गया।रविवार को बगड़ कस्बे के सब्जी मंडी स्थित मुरलीधर महावीर प्रसाद ओझा धर्मशाला के विकास को लेकर मुरलीधर महावीर प्रसाद ओझा धर्मार्थ न्यास के सदस्यों की धर्मशाला परिसर में बैठक हुई।
ट्रस्टी नरेन्द्र कुमार ओझा की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में धर्मशाला की मरम्मत व सौंदर्यकरण के साथ ही धर्मशाला को आधुनिक सुविधायुक्त करने को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही दुकानदारों से बकाया किराया वसूली का निर्णय लिया गया। बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर रूप रेखा तैयार की गई।
बैठक में ट्रस्टी नरेन्द्र ओझा, ट्रस्टी अशोक ओझा, सदस्य सुरेंद्र सिंह राठौड़, नारायण कुमार रूंगटा, राकेश शर्मा, राधेश्याम बुंदेला, गंगाराम रूंगटा, अवधेश ओझा, रविन्द्र प्रताप, शर्मा, ज्योति प्रकाश, अनुज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
