अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। श्री ठाकुरद्वारा शिक्षा संस्थान (पंजीकृत) हापुड़ रोड तिराहा, गाजियाबाद की नई प्रबंध समिति का गठन कर कार्यभार ग्रहण किया गया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजकुमार शर्मा द्वारा जारी निर्वाचित सूची में सदस्य विधान परिषद दिनेश कुमार गोयल को एक बार फिर अध्यक्ष चुना गया है। वहीं ज्ञान प्रकाश गोयल को प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निर्वाचित पदाधिकारियों में दिनेश कुमार गोयल (साबुन वाले) उपाध्यक्ष, अनिल कुमार उप-प्रबंधक, मोहित गुप्ता कोषाध्यक्ष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त शरद कुमार गर्ग, नरेश चंद्र गर्ग, ईश्वर सिंह गुप्ता, शिवांक गर्ग, अनिल कुमार कुमार गर्ग, विपिन कंसल, विभोर गोयल एवं आलोक गर्ग समेत 13 सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं प्रधानाचार्या पूनम शर्मा को पदेन सदस्य के रूप में समिति में शामिल किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा व अन्य अध्यापिकाओं ने नई प्रबंध समिति का स्वागत किया और विद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस पर अध्यक्ष दिनेश कुमार गोयल ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए शुभकामनाओं सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।
