Dainik Athah

पंचायत चुनाव नजदीक है, सबको मिलकर योग्य कार्यकतार्ओं को चुनाव लड़वाना है: सत्येंद्र सिसौदिया

भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बैठक आयोजित

अथाह संवाददाता
मेरठ।
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने कहा कि पार्टी चुनावी मोड में है पंचायत चुनाव नजदीक है हम सबको मिलकर योग्य कार्यकतार्ओं को चुनाव लड़वाना है।
सिसौदिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यालय हर्मन सिटी बागपत रोड पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना एवं वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए हम सबको मिलकर योग्य कार्यकतार्ओं को चुनाव लड़वाना है। वार्ड प्रभारी की नियुक्ति समय पर हो जाए, अगले कुछ दिनों में जनपद की बैठकों के पश्चात प्रत्येक मंडल में बैठक संपन्न कराई जाएगी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान हमारा लगातार जारी है। आगामी दिनों में शिक्षक एवं स्नातक के चुनाव के लिए हमारी तैयारियां पूर्ण हो जाये। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री हरीश सिंह ने किया।
बैठक में प्रदेश मंत्री डॉ चंद्र मोहन, क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, मनोज पोसवाल, हरेंद्र जाटव, क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी, पुरुषोत्तम, अंकुर राणा, अभय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, मेरठ महानगर के अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, मेरठ जिले के अध्यक्ष शिवकुमार राणा, मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, सहारनपुर के जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, रामपुर के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष चैन सिंह, गाजियाबाद महानगर के अध्यक्ष मयंक गोयल, इत्यादि पश्चिम क्षेत्र के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *